द्रविड़ राजनीति का एक सितारा आज डूब गया. चेन्नई के मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के पास डीएमके नेता एम. करुणानिधि का अंतिम संस्कार जारी है. अंतिम यात्रा में भीड़ ऐसी मानो तकरीबन पूरा चेन्नई शहर उसमें शामिल हो गया हो. देखें- ये पूरा वीडियो.