मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 20 से जयादा कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं. बिसाहू लाल सिंह ने तो विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ ही कांग्रेस भी छोड़ दी है और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हालांकि, इस सबके बावजूद कांग्रेस को अपनी सरकार न गिरने का पूरा भरोसा है. मध्य प्रदेश की सियासी उठकपटक पर देखें ये रिपोर्ट.