मध्य प्रदेश में आरएसएस पर बैन का मुद्दा गरम होता जा रहा है, दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रशासनिक भवनों में संघ की शाखा पर बैन लगा दिया जाएगा, कांग्रेस के इस कदम ने बीजेपी समेत सभी हिंदू संगठनों को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान खुल्लम खुल्ला ऐलान कर रहे हैं कि संघ की शाखाएं जैसे पहले लगती थीं, वैसे आगे भी लगती रहेंगी. ये अलग बात है कि जब संघ को लेकर एमपी की राजनीति में बवाल मचा तो कमलनाथ सफाई देने आए. देखें वीडियो...
In the wake of the Congress saying in its manifesto that it will bar government employees from attending RSS shakhas and disallow shakhas on government premises if it comes to power, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan on Monday dared the Congress to do so and said there was nothing wrong in employees attending shakhas. If an employee attends an RSS shakha, theres nothing wrong in it, he said.