शिवराज का शक्ति विस्तार हो गया है. ये वो चंद चेहरे हैं जिन्होंने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. लंबी माथापच्ची के बाद भोपाल के राजभवन में 28 मंत्रियों को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिली. इसमें से 20 कैबिनेट मंत्री बनाए गए. जबकि 8 को राज्य मंत्री बनाया गया. बड़ी बात ये कि शिवराज के इस मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत दिख रही है. सिंधिया के 11 वफादारों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. गुरुवार को कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री, 8 राज्य मंत्री शामिल हैं. इनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई बड़े नेता शामिल रहे. देखिए वीडियो.
The Madhya Pradesh government headed by CM Shivraj Singh Chouhan saw a cabinet expansion on Thursday with 28 new ministers being inducted into the government. Prominent among the new ministers are BJP MLAs Yashodhara Raje Scindia and Gopal Bhargava. Several loyalists of Jyotiraditya Scindia, a long-time Congress leader who switched to the BJP in March, were among the ministers sworn in today. What Yashodhara Raje has to say, watch video to know.