मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शुक्रवार रैलियों का दिन है. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी बिगुल फूंकने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीनों नेता अलग-अलग शहरों में रैलियां की. मध्य प्रदेश में चुनावी रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रैली को संबोधित किया. इसके बाद वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर और शहडोल में रैलियों को संबोधित करेंगे. नोटबंदी को लेकर राहुल ने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. ये बात आने वाले समय में साबित हो जाएगी.
Friday is the day of rallies in Madhya Pradesh assembly elections. The BJP and the Congress veteran are fielding for the election campaign. Prime Minister Narendra Modi, BJP President Amit and Congress President Rahul Gandhi have organized rallies in different cities. Prior to the election rally in Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi addressed the rally in Ambikapur in Chhattisgarh. After this he will address rallies in Gwalior and Shahdol in Madhya Pradesh.