भोपाल के दशहरा ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उपवास का आज दूसरा दिन है. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री का कहना था कि उनके राज में फसलों की पैदावार बढ़ी है और इसी के चलते कृषि उत्पादों की कीमतें गिरी हैं. उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. चौहान के मुताबिक उन्होंने उपवास शुरू करने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बताया था और हालात देखकर ही इसे खत्म करने का फैसला लेंगे.