मध्य प्रदेश में सियासी संकट गहराया. रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के लगभग 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, सीएम कमलनाथ के साथ मीटिंग में मौजूद सभी मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सीएम कमलनाथ को फिर से कैबिनेट का गठन करने और जरूरत के मुताबिक मंत्रियों को चुनने की आजादी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20 मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ को इस्तीफा सौंप दिया है. सीएम कमलनाथ से जुड़े नजदीकी सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु गए विधायक पार्टी में वापस आ जाएंगे. इसी के साथ शाम लगभग 7 बजे से चल रही कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक लगभग साढ़े चार घंटे तक चली है. मंगलवार शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है.
The political turmoil in Madhya Pradesh government reached a tipping point on Monday night as CM Kamal Nath-led Congress party in the state plunged into the troubleshooting after several lawmakers, including ministers, supporting Jyotiraditya Scindia flew to Bengaluru amid intensified factionalism in the ruling party ahead of Rajya Sabha polls.