मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान दंपति के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने जिस तरह से मारपीट की, इस मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जो तस्वीर सामने आई है वो दिल दुखाने वाली है क्योंकि एक तरफ पुलिस पति-पत्नी को पीट रही है तो दूसरी ओर उनके बच्चे रो रहे हैं और अपने मां-बाप को बचाने की कोशिश में हैं. बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो पर जैसे ही बवाल बढ़ा, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लिया. अब सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं. एक माह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. देखिए रिपोर्ट.
Magisterial inquiry ordered into the incident where a couple consumed poison allegedly after they were manhandled by police during an anti-encroachment drive in Guna Madhya Pradesh. Investigation report to be submitted in 30 days. Watch video.4