पूर्व केंद्रीय उमा भारती के भतीजे और मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक राहुल सिंह पर लगा है हिट एंड रन का आरोप. टीकमगढ़ जिले में एसयूवी से बाइक की टक्कर में सोमवार को तीन लोगों की मौत हुई थी. चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी राहुल ही चला रहे थे. विधायक पर केस दर्ज करवाने के लिए ग्रामीणों ने पांच घंटे तक एनएच जाम रखा. शाम चार बजे से रात नौ बजे तक हाईवे बंद रहे. इस वजह से सड़क के दोनों किनारे जाम लगा रहा. आखिरकार बल्देवगढ़ थाने में बीजेपी विधायक राहुल सिह की गाड़ी जब्त होने और केस दर्ज होने के बाद लोगों ने जाम खोला.
Madhya Pradesh police has registered a case against Rahul Lodhi, a Bharatiya Janata Party law-maker and nephew of former union minister Uma Bharti, after his vehicle reportedly rammed into a motor-bike, killing three persons, police said on Monday. The victims have been identified as Brijendra Ahirwar, Madan Ahirwar and Nandram Ahirwar, residents of Barethi village, police said.