मध्य प्रदेश के रतलाम में बेकाबू रफ्तार सड़क हादसे का सबब बन गई. अचानक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. तस्वीरें आपके सामने हैं. आप देख सकते हैं स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी. अचानक ड्राइवर का कंट्रोल छूटा और स्कॉर्पियो पलट गई. गनीमत ये रही कि आसपास खड़े कुछ लोग गाड़ी की चपेट में आने से बच गए. स्कॉर्पियो की टक्कर से बिजली के तारों एक पिलर भी टूट गया. हादसे के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने वाला कार चालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से रवाना हो गया. लेकिन ये पूरा हादसा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
This is the shocking moment a speeding Scorpio (SUV) lost control on road and slammed into an electrical pole in Ratlam (MP) on Thursday. CCTV footage shows how the SUV lost control on road and smashed into the poll. Car driver escape from the spot.