महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ट्रेन की पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों को एक ट्रेन ने रौंद दिया. औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई है. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है.ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे और आराम करने के लिए पटरी के पास रुके थे. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
At least 14 people, most of them migrant labourers, died after being run-over by a train on Friday morning. The accident took place around 6:30 am on Friday Morning. Watch the video for more information.