महाराष्ट्र बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक प्रदेश के जलाना में सोमवार से शुरू हो गई. माना जा रहा है कि इस बैठक में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी अहम फैसला ले सकती है. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अध्यक्ष रावसाहब दानवे से लेकर पार्टी के सभी विधायक, सांसद, प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा बीजेपी के जिला अध्यक्ष, लोकसभा विस्तारक समेत प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए.