महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वो सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वो देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज ‘आंग्रीया’ से जा रही थीं. वो मुख्यमंत्री के साथ इसके उद्घाटन में पहुंची थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो क्रूज के एकदम किनारे पर बैठकर सेल्फी ले रही हैं, जो जगह सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है. सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस के पीछे पुलिस के अधिकारी भी हैं और वो उन्हें ऐसा नहीं करने को कहते हैं. अधिकारी उनके पास भी जाते हैं और बताते हैं कि वहां खतरा है. वो उनसे उठने की गुजारिश भी करते हैं, लेकिन अमृता किसी की सुनने को तैयार नहीं दिखती.
Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra CM ignores safety warning to take selfie on the edge of cruise.