महाराष्ट्र की सियासत में शह मात का खेल हर घंटे नया रंग ले रहा है. बीजेपी के बिना सरकार बनाने का दावा करने वाली शिवसेना को एनसीपी सुप्रीमो ने झटका दे दिया है. उन्होंने विपक्ष में बैठने की वकालत कर दी है. इधर बीजेपी भी बिना शिवसेना की हरी झंडी के शपथ समारोह का वेन्यू और तारीख तय करने में जुट गई है.
With every hour passing, the political game to form government in Maharashtra is taking a new turn. The NCP chief Sharad Pawar has given a telling blow to Shiv Sena, who was claiming to form the government on its own. The NCP has advocated sitting in the opposition. Watch the video.