महाराष्ट्र में सरकार की डील लगभग पक्की हो चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में तमाम मुद्दों पर आम सहमति बन गई है लेकिन इस पर ऐलान कल कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना में पूर्ण सहमति बनने के बाद ही संभव है. देखिए महाराष्ट्र की राजनीति में मतदान से लेकर अबतक कब क्या हुआ.
The Congress and the Nationalist Congress Party (NCP), that held a meeting on Thursday to discuss the modalities of the government formation in Maharashtra. Watch the complete timeline of Maharashtra politics.