शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे रविवार को पवई के होटल रेनासेंस में एनसीपी विधायकों की बैठक में पहुंचे. उद्धव ने एनसीपी विधायकों को संबोधित भी किया. एनसीपी विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लंबे समय तक गठबंधन बने रहने का भरोसा दिलाया और कहा कि चिंता न करें, यह संबंध लंबे समय तक चलेगा.शरद पवार ने भी अपने विधायकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे पास संख्या है. देखिए वीडियो.