देश के अलग-अलग राज्यों में श्रमिक स्पेशल ट्रेन पटरी पर खूब दौड़ रही है लेकिन उससे भी तेज गति से महाराष्ट्र में उसी रेल पर सियासत भाग रही है. उद्धव सरकार जहां एक ओर केंद्र और रेलवे पर डिमांड के हिसाब से ट्रेन की सप्लाई की कमी का ठीकरा फोड़ रही है तो वहीं रेलवे बार-बार ये दावा कर रही है कि सप्लाई की तैयारी तो पूरी है लेकिन महाराष्ट्र की ओर से डिमांड ही नहीं आ रही है. देखें ये रिपोर्ट.
War of words broke out between Uddhav Thackeray-led Maharashtra government and Indian Railways over Shramik special trains for stranded migrant workers. While Maharashtra governmnet accused Centre and Railways for lesser number of trains for migrants, India Railways retorted saying no such demands have been produced from the state government. Watch this video for the latest updates.