महाराष्ट्र में सरकार की सियासत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची. शिवसेना-NCP और कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, राज्यपाल के फैसले खिलाफ दी याचिका. तीनों दलों की याचिका पर आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी सुनवाई. महाराष्ट्र में कल देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की ली थी शपथ. राज्यपाल ने सरकार को बहुमत साबित करने के लिए दिया है 30 नवंबर तक का वक्त. शिवसेना, कांग्रेस-NCP ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका में की अपील, राज्यपाल को दें निर्देश, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीनों दलों को सरकार बनाने का न्योता दें राज्यपाल. देखें ये रिपोर्ट.