महाराष्ट्र के मालेगांव में भीषण सड़क हादसे ने 21 लोगों की जान ले ली. कुए में गिरी बस और ऑटो से जब लाशें निकली तो लोग सिहर उठे. इस हादसे ने 21 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. 18 लोगों को बस से सुरक्षित निकाला गया. बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा कालवन से मालेगांव से आ रहा था जिसमें 9 लोग सवार थे. बस मालेगांव से कालवन जा रही थी. बस और ऑटो दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई. एक ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी.
At least 21 people were killed when a speeding state transport bus collided with an autorickshaw and both vehicles fell into a roadside well in Nashik district on Tuesday. More than 18 others suffered injuries in the accident which took place in the evening at Meshi Phata on the Malegaon Deola Road in the North Maharashtra district. he speeding ST bus, packed with passengers, crashed into the auto rickshaw, a police official said, adding the injured were mostly bus passengers.