कंगना और महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई और भी बढ़ गई है. महाराष्ट्र के मंत्री विजय वाडेत्तीवर ने कंगना को लेकर बड़ा बयान दिया है. विजय वाडेत्तीवर ने कहा कि कंगना देशद्रोही है उसे माफ नहीं करना चाहिए. इन सबके बीच कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय ने कंगना को सुरक्षा दी है. कंगना को लगातार मिल रही धमकियों के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही है. इसको लेकर कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद भी चल रहा है. देखिए ये वीडियो.
Bollywood actress Kangana Ranaut, who has been at loggerheads with the Maharashtra government over the past few weeks, has been granted Y category security by the Ministry of Home Affairs (MHA), said sources. After this news, Maharashtra Minister Vijay Wadettiwar has given a big statement about the actress.