महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से अधिक समय से चला आ रहा सियासी उठापटक अब समाप्त हो गया है. कल यानि मंगलवार देर शाम शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों ने उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया है और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. अब कल यानी 28 नवंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के लिए शिवसेना विधायक होटल से निकलकर रवाना हो गए हैं. बस में बैठकर सभी विधायक विधानसभा के लिए रवाना हुए हैं. देखें महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी ताजा खबरें.