एनसीपी का दावा है कि 54 में से 53 विधायक उनके साथ हैं, जो अजित पवार के साथ होने का दावा कर रहे थे वो भी अब वापस आ चुके हैं. इसी के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से राजभवन जाकर करीब 162 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा गया. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी दावा किया कि उनके पास 162 विधायकों का संख्याबल है. साथ ही अजीत पवार को मनाने के सवाल पर अशोक चव्हाण ने दिया ये जवाब.
Amid the ongoing political crisis in Maharashtra over government formation in the state, Congress leader Ashok Chavan said that they have the support of 162 MLAs. He reiterated his demand of floor test. On NCP convincing Ajit Pawar, he said it would be good if he comes back. Listen in to him here.