महाराष्ट्र में इस वक्त जबरदस्त सियासी हलचल मची है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायक इस वक्त अलग अलग होटलों में रुके हैं और रात भर शिवसेना और एनसीपी के दिग्गज नेता अपने अपने विधायकों से मुलाकात करते रहे. हम आपको बता दें कि शिवसेना के विधायक होटल ललित में रुके हैं तो एनसीपी के एमएलए होटल हयात में ठहरे हैं. देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलने उनके घर भी गए और दोनों के बीच 50 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं दूसरे ओर विपक्षी खेमे में रातभर मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और जब मीडिया से बात हुई तो एक सुर में कहा कि रात में बनी सरकार रात में ही जाएगी.
A total of four Bharatiya Janata Party (BJP) leaders have been assigned to contact the Congress, Shiv Sena and the Nationalist Congress Party (NCP) MLAs before the floor test, sources have told India Today TV. The Maharashtra Assembly floor test to prove majority has been scheduled for November 30. The BJP leaders who have allegedly been handing the Operation Lotus in Maharashtra are Narayan Rane, Radhakrishna Vikhe Patil, Ganesh Naik, and Babanrao Pachpute, sources said. All the leaders have previously been the members of either Shiv Sena or the Congress or the NCP.