महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब राज्य में सरकार गठन के लिए बेहद कम वक्त रह गया है. ना तो शिवसेना और न ही बीजेपी की ओर से सुलह के कोई आसार दिख रहे हैं. पार्टी के मुख पत्र सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है और पूछा है कि आखिर कब आएगी सरकार?
With the term of the current Maharashtra Government coming to an end on November 9, the politics in the state is getting intensified. Neither BJP nor Shiv Sena seems in a mood to settle down the rift between both the parties. Shiv Sena, once again, has targeted the BJP. In its mouthpiece, Saamana, Shiv Sena has asked BJP when they will form the government.