महाराष्ट्र में मचे घमासान के बीच आज तीन अहम बैठकें हुईं. जिनमें पहली मीटिंग, देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह के बीच हुई. जिसके बाद देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि जल्द ही सरकार बन जाएगी. दूसरी मीटिंग, शिवसेना के नेताओं और राज्यपाल के बीच हुई. जिसके बाद शिवसेना ने कहा कि सरकार बनाने के रास्ते में शिवसेना कोई अड़चन नहीं डाल रही है. तीसरी मीटिंग, दिल्ली में शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच हुई, जिसके बाद पवार ने कहा कि जिसके पास नंबर है, वो सरकार बनाए. देखें ये रिपोर्ट.
Amid the political deadlock in Maharashtra, NCP chief Sharad Pawar met Congress president Sonia Gandhi on Monday. Also, CM Devendra Fadnavis met Amit Shah in Delhi. Shiv Sena leader Sanjay Raut met Governor Koshiyari. Here are the latest updates.