महाराष्ट्र की राजनीति में इतनी हलचल शायद ही पहले कभी हुई हो, शायद ही कभी इतने ज्य़ादा कयास लगाए गए हों और शायद ही राजनीति के खिलाड़ियों ने एक साथ इतने दांव लगा दिए हो. सोमवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद उठापटक वाला दिन रहा, दिनभर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की बैठकों और बयानबाजियों का दौर चलता रहा. देखें कैसा गुजरा सोमवार का दिन.
On Monday, Sonia Gandhi held consultations with top leaders of her party and also spoke to newly elected Maharashtra MLAs, who were stationed in Jaipur. More Congress MLAs are supporting a tie-up with the Shiv Sena - than those opposed to the idea - to keep the BJP out of power.