महाराष्ट्र की राजनीति ने करवट ली है. पहली बार कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की साझा बैठक हुई है. 48 घंटों के महामंथन के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इस ड्राफ्ट में किसानों की लोन माफी, फसल बीमा ,बेरोजगारी, छत्रपति शिवाजी महाराज और बीआर अंबेडकर मेमोरियल समेत कई मुद्दों को जगह दी गयी है. इस ड्राफ्ट को सभी पार्टियां अपने-अपने अध्यक्ष के पास भेजेगी. जहां आखिरी मुहर लगाई जाएगी. देखिए ये वीडियो.
Congress, Shiv Sena and NCP held a joint meeting in Mumbai to discuss issues between them for Common Minimum Programme. The Common Minimum Programme has been finalised after several consultations over the last 48 hours. This draft CMP will now be sent to the party president of all the three parties for a final stamp of approval. Watch video.