आज महाराष्ट्र में भी सत्ता की नई सुबह हो रही है. आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे हैं. शिवाजी पार्क में शपथ की भव्य तैयारी हो रही है. उद्धव के साथ 6 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल डिप्टी सीएम को लेकर बना हुआ है. अजीत पवार का नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों में नहीं हैं. छगन भुजबल या जयंत पाटिल के डिप्टी सीएम बनाने को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है. इस बीच संजय राउत का बयान आया है. राउत ने कहा है कि डिप्टी सीएम कौन होगा ये एनसीपी को तय करना है.