भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलें भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद से ही तेज हैं. इसी बीच शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर अरूण पांडे ने कहा कि धोनी की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है. देखिए ये वीडियो.
Arun Pandey, friend and business partner of Mahendra Singh Dhoni has dismissed all the talks about the retirement plans of MS Dhoni. Arun Pandey said that Dhoni has no immediate plans of retirement.