जीप पर पत्थरबाज को घुमाने वाले मेजर गोगोई के खिलाफ श्रीनगर में महिलाओं ने प्रदर्शन किया है...एनसी महिला विंग की महिलाएं मेजर गोगोई को मिले सम्मान के खिलाफ सड़कों पर उतरी...महिलाओं ने गोगोई को दिए गए सम्मान का विरोध किया है....गोगोई को दो दिन पहले सेना ने सम्मानित किया था...गोगोई पर पत्थरबाज को जीप की बोनट पर बैठाकर घुसाने का आरोप है...जिस पर सेना उन्हें क्लीन चिट दे चुकी हैं...हालांकि कश्मीर के आईजी ने गोगोई के खिलाफ एफआईआर रद्द नहीं की हैं...और जांच की जा रही हैं...