कल गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता से ममता बनर्जी को ललकारा था. जवाब में आज ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर बरस पड़ी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित नरसंहार है. ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि हम आज संकल्प लेते हैं कि जब तक तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ नहीं फेंकते हैं तब तक हम रुकेंगे नहीं. देखिए वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has hit out at the Bharatiya Janata Party and called the turmoil in the national capital Delhi a planned genocide in the wake of communal violence. It was a planned genocide, yet BJP has not apologised for it. And shamelessly they come here and said they want to capture Bengal, Mamata said. Watch video.