मेरठ में शुक्रवार को एक हैरतअंगेज मामला सामने आया. यहां परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव में एक मृतक के परिजनों का दावा है कि 52 वर्षीय इरशाद नाम के व्यक्ति की मौत परछाई देखने से हुई. इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें बुजुर्ग शख्स जमीन पर गिरते दिख रहा है. बताया गया है कि इरशाद की मौत हार्ट अटैक से हुई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने रीति रिवाज से इरशाद का अंतिम संस्कार कर दिया. इरशाद का जब निधन हुआ तब वो गैराज से काम कर अपने घर के लिए लौट रहे थे. वीडियो देखें.