उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्क्रैप गोदाम में अचानक ऐसा धमाका हुआ कि एक शख्स आग के गोले में बदल गया. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब डीजल टैंक में धमाका होते ही गैस कटर से टैंक काट रहा शख्स डीजल से सन गया. आग का गोला बने इस युवक का नाम है मोइन जो अमरोहा का रहने वाला था. मुरादाबाद के थाना मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर में एक स्क्रैप कारोबारी आरिफ के यहां ट्रकों की डीजल टंकी को काटा जा रहा था तभी डीजल में आग लग गई. देखें दिल दहलाने वाला CCTV वीडियो.
A man was charred to death after a massive fire engulfed scrap godown in Moradabad, Uttar Pradesh. CCTV footage shows how a diesel tank caught fire and the man working beside it got affected by the blaze. Watch this video.