बिहार के सीतामढ़ी से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़तंत्र ने एक युवक को सिर्फ इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि उसने एक गाड़ी को साइड नहीं दी. वहीं जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर के दो आतंकी मारे गए. श्रीनगर में एक कार सवार को सिर में गोली मार दी गई. हमलावर का कोई सुराग नहीं है. दो दिन पहले एक ऐसी ही घटना हजरतबल में भी हुई थी.
10 minuates 50 Khanbrein: Man lynched to Death in Bihar Man lynched by a mob in sitamarhi Bihar after the driver of a pick-up van alleged that man stole money from him. boy was assaulted by a group of villagers near Ramnagra village, in the Riga police station area, after he had an altercation with the driver on Sunday.