गुजरात में कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है, जूनागढ़ में झमाझम बरसात के चलते नदियों का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ गया. अचानक आए उफान में एक युवक बीच धार में फंस गया, युवक एक पेड़ के सहारे कई घंटों तक टिका रहा, बाद में आसपास के लोग जमा हुए और रस्सियों के सहारे युवक को बचाने की कोशिश शुरु हुई. लेकिन धार इतनी तेज थी कि पानी को पार करना मुमकिन नहीं था. आखिरकार जब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब जाकर युवक पानी से बाहर निकल पाया.जूनागढ़ में ये हाल,एक घंटे में हुई तीन इंच बारिश का नतीजा है.
Several areas in Gujarat are affected by heavy rains. In Junagarh, heavy rains have caused rise in the water level of rivers. A youth got stuck in the flash flood. For many hours, to save him from drowning, youth held on a tree. After being stuck for hours, fire brigade reached the spot and saved his life.