मंडी के वल्लभ कॉलेज में शहीद भगत सिंह की जयंती पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. SFI और ABVP से जुड़ी छात्राओं के बीच हाथपाई और मारपीट हुई. खुले मैदान में छात्राएं दो-दो हाथ करती नजर आईं. इस दौरान कॉलेज की टीचरों ने बीच-बचाव किया. वहीं कॉलेज के कुछ छात्रों ने इस झगड़े का वीडियो बना लिया. आरोप है कि ABVP से जुड़ी छात्राएं कार्यक्रम में खलल डालने पहुंचीं और भगत सिंह की तस्वीर उठाकर ले जाने लगीं. दूसरी तरफ ABVP की छात्राओं का कहना है कि जयंती के दौरान जब केक काटा जा रहा था तो तिरंगे का अपमान किया जा रहा था. कॉलेज प्रशासन ने झगड़े के बाद पुलिस को बुलाया जिसने दोनों गुटों से बातचीत के बाद झगड़े को शांत कराया. देखिए वीडियो.
During the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh in Vallabh Government College of Mandi, two groups of students clashed. it is being said that students belonging with SFI and ABVP started violence. Girls from both the groups were seen fighting. Watch video.