मंदसौर में हुई हिंसा के बाद एक और किसान की मौत हो गई हैं. जिसके बाद अब मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है. 3 दिन पहले मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें फायरिंग के दौरान किसान की मौत हुई थी. वहीं रतलाम में भी एक किसान की खदकुशी का मामला सामने आ रहा है. परिवार वालों का कहना है कि कर्ज की वजह से किसान ने आत्महत्या की है. मंदसौर में आज कर्फ्यू से राहत मिली जिसके बाद लोगों की भीड़ पेट्रोल पंप और रोज के सामानों की दुकानों पर देखने को मिली.