केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अनानास खाना हथिनी के लिए मौत का निवाला बन गया. हथिनी ने तड़प-तड़पकर जान दे दी. गर्भ में पल रहा बच्चा भी मां के साथ दम तोड़ गया. गर्भवती हथिनी की मौत के बारे में सुनने वाला हर शख्स शोक से भर गया लेकिन सियासत ने यहां भी जगह तलाश ली.
Maneka Gandhi, former Union Minister and sitting Lok Sabha Member of Parliament from Sultanpur in Uttar Pradesh, has responded to the death of an elephant in Kerala's Mallapuram. The elephant was fed a pineapple stuffed with crackers which led to its unfortunate demise.