मजबूर और लाचार मजदूरों की है जिनके सब्र का बांध अब टूटने लगा है. मजदूर अब घर वापसी को लेकर बेसब्र हो रहे हैं और उनकी बेसर्बी गुस्से और आक्रोश की शक्ल में सामने आ रही. ये तीन तस्वीरें मजदूरों की टूटती आस और उन पर उनके गुस्से का सबूत है. मेंगलुरु में मजदूर भ़ड़के क्योंकि उन्हें घर जाने का जरिया नहीं दिखा, अंबाला में भी गुस्सा फूटा. जम्मू के कठुआ में मालिक ने पूरी सैलरी नहीं दी तो मजदूर सड़क पर उतरे. देखें वीडियो.