गुजरात चुनाव से पहले मन की बात के लिए खास आयोजन, राज्य के 182 निर्वाचन क्षेत्र में 182 नेताओं ने लोगों के साथ सुना पीएम का संदेश. पीएम मोदी ने संविधान दिवस की बधाई के साथ की भाषण की शुरुआत, कहा, अंबेडकर सहित तमाम नेताओं का बड़ा योगदान. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद की चपेट में हैं दुनिया के कई देश, अब भारत की चिंता को गंभीरता से ले रहे , भारत 40 साल से झेल रहा है आतंक. पीएम मोदी ने मुंबई आतंकी हमले का भी किया जिक्र, देश उस घटना को नहीं भूल सकता, पीड़ितों के लिए जताई संवेदना. अहमदाबाद में अमित शाह ने समर्थकों के साथ सुनी मन की बात. गुजरात के 50 विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे मौजूद.