लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत, भारत में कोरोना का विकराल होता स्वरूप और देश में मॉनसून की आमद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके बीच, हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है. भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आंख-में-आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है. लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है. देखिए वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi addressed the country through his monthly radio programme, Mann Ki Baat as the coronavirus positive cases transcended the five lakh mark on Friday. PM Narendra Modi has said that India is tackling the neighbour issue and the country will emerge stronger. In Ladakh, those who challenged us were given an adequate response. Our braves made supreme sacrifice but did not let adversary prevail. We feel the pain of their loss. Their valour is the strength of India, PM Modi said. Watch video.