दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. मनोज तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को उन्हें एक अनजान शख्स की तरफ से एक मैसेज मिला, जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस को इसकी शिकायत कर दी गई है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाशी जारी है. मनोज तिवारी की आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा से इस बातचीत में जानिए पूरा मामला.