राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों की झड़प के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय का माहौल तनावपूर्ण है. इसी माहौल में करगिल शहीद की एक बेटी ने खौफ के माहौल और हिंसा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक मुहिम की शुरुआत की है और एबीवीपी के रवैये का विरोध किया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हुए हंगामे को लेकर एक शहीद की बेटी यूनिवर्सिटी के आम छात्रों की आवाज बनकर उभरी है. 1999 की करगिल लड़ाई में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने यूनिवर्सिटी के बदले हुए माहौल को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू कर दी है.