कश्मीर में शहीद हुए लेफ्टिनेंट उमर फयाज़ के 5 साथियों ने आज तक से खास बातचीत की. राजपूताना रायफल्स के ब्रिगेडियर आदिश यादव, मेजर अवधेश चौधरी, मेजर युवावीर कादियान, सूबेदार नजरूद्दीन, नायक अदीप सिद्दीकी ने उमर फयाज़ के साथ के कुछ पल साझा किये.
ब्रिगेडियर आदिश यादव ने उमर फयाज़ के बारे में कहा कि कश्मीर के काफी युवा भारतीय सेना में आते रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब मैं उनसे मिला तो समझा कि यह बहुत काबिल अफसर हैं. जब मैंने उनसे पूछा तो आप आर्मी के साथ क्यों जुड़े हैं, तो उन्होंने कहा कि यह उनका बचपन का शौक था और एक अफसर बनना चाहते थे. सेना उनके साथ ऐसा करने वालों को जरूर जवाब देगी और इस घटना से कश्मीरियत में विश्वास रखने वाले लोगों को काफी ठेस पहुंची है.