मारुति ने कारों के दाम 20 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने बताया कि इस अवधि में सवारी कारों की बिक्री में केवल 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल के समान महीने की 91,601 इकाई के मुकाबले इस साल 93,634 रही.