मथुरा में बुधवार को दो सिरफिरों ने जबरदस्त सनसनी फैला दी. पिस्तौल से लैस एक युवक और युवती ने एसएसपी दफ्तर के सामने खुदकुशी की धमकी देकर तमाशा खड़ा कर दिया. ज्यादा खौफनाक बात ये थी दोनों के साथ तीन मासूम भी थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों शादी करना चाहते थे. लड़की पहले से शादीशुदा है, इस वजह से रिश्ते में मुश्किल थी, जिसके चलते दोनों ने ये तमाशा खड़ा किया. वीडियो देखें.
In Mathura, A young man armed with a pistol and a woman made a spectacle in front of the SSP office by threatening suicide on Wednesday. The more frightening thing was that there were three innocent children with both of them. Initial investigation revealed that both wanted to get married. The girl is already married. Watch the video.