कुंभ मेले में तीसरा स्नान माघ मौनी अमावस्या के दिन किया जाता है और इस बार 4 फरवरी सोमवार को माघ मास की यह अमावस्या पड़ी है. मौनी अमावस्या को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ट्रैफिक पर भी पाबंदी लगाई गई है. अर्ध्य कुंभ मेले में बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. मौसमी सिंह ने अर्ध्य कुंभ की व्यवस्था का लिया जायज़ा.