उत्तर प्रदेश में विपक्ष का एनडीए को लोकसभा चुनावों में मात देने का मास्टरप्लान तैयार है. अखिलेश यादव और मायावती की जोड़ी ने मोदी लहर की काट निकालने की कोशिश की है. अखिलेश-मायावती की जोड़ी पीएम मोदी के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है क्योंकि उपचुनाव में ये जोड़ी कमाल दिखा चुकी है. ऐसे में इस बार यूपी में बीजेपी की राह आसान नहीं है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या मोदी शाह की टेंशन बढ़ाएगा माया-अखिलेश गठबंधन?
Alliance between Mayawati and Akhilesh Yadav is suppose to be one of the biggest experiments of 2019 General election. The Question is, experiment of Maya and Akhilesh will be able to change the 2019 general elections? We are raising this question, because for the first time, any alliance has celebrated seat sharing with such enthusiasm, as if they have won the elections.