उत्तर प्रदेश में दूसरे दौर की वोटिंग के बीच बीएसपी सुप्रीमों मायावती पर कानून का शिकंजा कस गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मायावती और उनके करीबी रिश्तेदारों को नोटिस भेजा है. मायावती पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों में हेराफेरी का आरोप है.
मामला बादलपुर से जुड़े एक जमीन विवाद का है. हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता संदीप भाटी की तरफ से कहा गया है कि बादलपुर गांव में 43,433 वर्ग मीटर की जमीन का लैंड यूज बदला गया था. कृषि योग्य इस जमीन को तत्कालीन एसडीएम ने आबादी घोषित कर दिया था जो कि नियमों के खिलाफ है.