आम आदमी पार्टी खुद को और पार्टियों से अलग बताती है. लेकिन जहां बात चुनावी सियासत की हो, अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इन्हीं पार्टियों के असंतुष्टों को गले लगाने को तैयार है. बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो एमसीडी चुनाव में 138 पार्षदों मे से किसी को टिकट नहीं देगी. अब खबर है कि आम आदमी पार्टी इनमें से कुछ के संपर्क में है. लेकिन पार्टी को अब सिर्फ 10 उम्मीदवारों का ऐलान करना है. ऐसे में सवाल ये है कि बीजेपी के कितने असंतुष्टों को भाग झाड़ू बदल पाएगी?